प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी पर करता था शक।

प्रेम प्रसंग को लेकर पति ने पत्नी की कर दी हत्या।

सहसवान। मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बादशाह बाद की मड़ैया का है । बीती रात्रि लगभग 12:30 के करीब प्रमोद 22 वर्ष ने अपनी पत्नी माधुरी 19 वर्ष के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी बीच-बचाव करने आई मृतका की बुआ सीमा पर भी गोली मार देने को कहा जिससे वह डर गई और हमलावर पति मौके से नाजायज असला लेकर फरार हो गया। बताते चलें घटना से जुड़े तथ्य सामने आए जिसमें माधुरी को प्रमोद का चचेरा भाई टीटू पुत्र छत्रपाल मचोना की मढैया 15 दिन पहले हिमाचल प्रदेश के जिला वर्दी में चला गया था माधुरी के पति प्रमोद ने जानकारी जुटाई और वह एक हफ्ता पहले माधुरी और टीटू को पकड़ कर सहसवान कोतवाली में लाया यहां पर हल्का दरोगा ने दोनों पक्षों में समझौता कराते हुए माधुरी को उसके पति प्रमोद को दे दिया गया।

उसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली से अपने अपने घरों को चले गए समझौते के तहत माधुरी के पिता अर्जुन मल्लाह नगर थाना सोरों ने आरोप लगाया था कि मेरी पुत्री माधुरी को प्रमोद ने मार दिया है। जिसको लेकर प्रमोद काफी भयभीत था और हिमाचल प्रदेश से इको गाड़ी के माध्यम से थाना कोतवाली सहसवान लाया यहां पर लिखा पढ़ी कर माधुरी को उसके पति प्रमोद को सौंप दिया गया और माधुरी के पिता से समझौता यह हुआ कि लड़की को मैं अपने साथ अपने गांव ले जाऊंगा जिसके एवज में शादी में हुए खर्च डेढ़ लाख रुपया प्रमोद को माधुरी के पिता अर्जुन को देना तय हुआ जो 15 दिनों में रकम देनी थी लेकिन बीती रात्रि प्रमोद की बुआ सीमा के यहां अपनी पत्नी माधुरी के साथ बादशाह बाद की मढैया 7 बजे के लगभग पहुंचा और अपनी बुआ से कहने लगा बुआ माधुरी को सुबह तक के लिए आप यही सुला लो सुबह मेरी तारीख है।

मैं इसे ले जाऊंगा लेकिन रात्रि 12:30 बजे के करीब प्रमोद तमंचा लेकर आ धमका और तमंचा निकालकर माधुरी के ऊपर तान दिया बीच-बचाव करने आई अपनी बुआ सीमा पर भी तमंचा तान दिया जिससे सीमा डर गई और उसने मौके का फायदा उठाकर माधुरी के सीने में तमंचे से गोली मार दी जिससे माधुरी मौके पर ही गिर गई और उसकी मौत हो गई मौका देख कर प्रमोद मय तमंचे के भाग खड़ा हुआ रात्रि में ही पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने जिस कमरे में माधुरी की हत्या हुई थी उस में ताला लगा दिया और शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में प्रार्थना पत्र परिवार जनों ने अभी तक नहीं दिया है।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता