जिसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया रोड वेज परिवहन की जगह पर कोई पार्क स्थल नहीं बनेगा।
सहसवान। नगर में स्थित बदायूं डिपो का तहसील सहसवान में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का रोडवेज बस स्टैंड है जिस पर आज नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा रोडवेज परिसर को ही पार्किंग स्थल बना दिया गया जिसमें आने जाने वाली बाइके, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन आदि के लिए अधिकृत कर दिया गया जबकि इसकी मंजूरी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के किसी भी अधिकारी से नहीं ली गई सवाल उठता है की जब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का रोडवेज बस स्टैंड सहसवान जो नगर के बीच आबादी में स्थापित है इसे लावारिस समझते हुए नगर पालिका परिषद ने इसे पार्किंग स्थल का रूप देने की कोशिश की जिस पर कुछ लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की तो मामला शासन तक पहुंचा शासन से आरएम बरेली ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर बदायूं डिपो के ए आर एम लक्ष्मण सिंह,एवं वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजीव सक्सेना,केंद्र प्रभारी अरशद कदीर,योगेंद्र सिंह,मोहम्मद कलीम खान ने सहसवान रोडवेज परिसर का निरीक्षण किया तो पाया वहां पर अवैध रूप से मोटरसाइकिले एवं ढोलक वाले एवं चार पहिया वाहन मिले जिन्हें तत्काल एआरएम बदायूं ने उन्हें वहां से हटा दिया और चेतावनी दी कि यहां पर किसी भी तरह का वाहन प्रवेश नहीं करेगा इस बात को सुनकर सभी लोग मैदान छोड़कर भाग गए एआरएम बदायूं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रोडवेज परिसर के अंदर किसी भी तरह का वाहन एवं दो पहिया वाहन मिले तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया बताते चलें कल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बदायूं डिपो के ए आर एम का कहना है कि कल जेसीबी चलवा कर चारों ओर से रोडवेज परिसर की सीमा बंद करा दी जाएगी जिससे बाहरी आने जाने वाले लोगों को रोका जा सके इसी बाबत उन्होंने बताया की हमारी रोडवेज की 2 गाड़ियां यहां पर नाइट करा करेंगे और यात्री भी यहां पर आकर रोडवेज परिसर में आने जाने बाले यात्री भी अब रोडवेज की सुविधा रोडवेज परिसर से ही ले सकते हैं जिसके लिए उन्होंने संबंधित स्टाफ को कह दिया है मजेदार बात यह रही की उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की संपत्ति पर नगर पालिका परिषद ने किस तरह स्वयं उस पर बुलडोजर चलाकर संपत्ति को अपने दिशा निर्देश अनुसार वहां पर पार्किंग बना दी जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट कहना है कि कहीं भी अतिक्रमण नहीं होगा न ही कोई किसी भी सरकारी जगह को अधिग्रहण करेगा फिर सहसवान में ऐसा देखने को क्यों मिला।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता