ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूँ शाख़ा में आज से समरकैम्प प्रारम्भ हुआ।

बदायूँ। कक्षा 03 से 08 तक के बच्चों को सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार व योग के विभिन्न आसनो से बच्चों का परिचय कराया गया। ताइक्वांडो से शारीरिक सुरक्षा के गुर,रेत से कला के प्रारूप तैय्यार करना व ओरिगामी की विभिन्न क्रियाओं का आज से समरकैम्प में आग़ाज़ हुआ।

मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता ने बताया के बच्चों की परीक्षाओं के बाद थोड़ा सा मन व मस्तिष्क को चैन देने को इस साल कैम्प का आयोजन किया है।

उन्होंने कक्षा 03 से 08 तक के सभी बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को समरकैम्प में भेज कर उनको बाहर की क्रियाओं में थोड़ा सम्मलित करें क्यूँकि यह कैम्प दिनांक 27 मई तक चलेगा।

इस मौक़े पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस मौजूद रहे।