सहसवान। भाजपा वूथ अध्यक्षों ने अबीर सक्सेना के आवास पर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई वरिष्ठ वूथ अध्यक्ष सुरेश सक्सेना ने अपने विचारों में कहा कि अपने अपने मोहल्लो एवं बीएलओ से संपर्क कर जिन लोगों के नाम छूट गए हैं य जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उनका पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन करें जिन लोगों का स्वर्गवास हो चुका है अगर उनके नाम नहीं कटे हैं उनके नाम कटवाए जिन लोगों की शादियां हो चुकी हैं और वह बाहर रह रहे हैं वहां पर उन लोगों ने भी अपना पहचान पत्र बनवा लिया है तो यहां काम पहचान पत्र निरस्त कराएं वूथ अध्यक्ष भावेश चांडक ने कहां की जल्द से जल्द आने वाले नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए भरसक प्रयास करने हैं क्योंकि समय आ चुका है जो छह-सात महीने के अंदर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव होना है इसके लिए प्रत्येक वूथ अध्यक्ष कमर कस लें और कोई भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं छूटना चाहिए जो 18 वर्ष य 18 वर्ष से अधिक के लोग हैं य किसी कारण बस उनका नाम वोटर लिस्ट से हट गया है तो वह भी नाम दर्ज करवाएं य किसी के नाम में कोई त्रुटि हो तो उसे भी ठीक कराने का काम करें बूथ अध्यक्षों में अबीर सक्सेना, रंजीत, सौरभ गुप्ता, आफताब अहमद, खुर्शीद अहमद, दुर्गेश महेश्वरी, सहित आदि वूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता