संबाददाता;– विवेक गुप्ता उझानी/ कछला

उझानी— बरेली- आगरा राज्य मार्ग पर आवारा पशुओं का यह नजारा बदायूं- उझानी मार्ग पर ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल के सामने का है।
जहां यह आवारा पशुओं का झुंड राज्य मार्ग पर इधर उधर दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अधिकांश वाहन स्वामी इन आवारा पशुओं के अचानक आ जाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। रोज़ अनेकों दुर्घटनाएं इन रोड़ पर घूमने वाले आवारा पशुओं से टकराने की वजह से होती है। पशुओं केअचानक दौड़ते हुए रोड़ पर वाहन के सामने आ जाने से वाहन चालक घवराकर अपना संतुलन खो बैठता है तथा दुर्घटना का शिकार हो जाता है। पिछले दिनों भी जिला में मार्ग पर आवारा पशुओं से टकराकर अनेकों मोटरसाइकिल सवारों की जान भी जा चुकी है।
परन्तु जिला के आला अधिकारी मार्ग पर छुट्टा घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़वाने की जहमत नहीं उठा रहें हैं। जिसके कारण मार्ग पर दौड़ने वाले आवारा छुट्टा पशुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है।
आवारा पशुओं का राहगीरों पर अचानक आक्रमण कर देने से अनेकों लोगों की जान भी जा चुकी है।