अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं: उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह।

सहसवान। खबर का असर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा कड़े निर्देशों के साथ जिला अधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा आज उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में बाजार विल्सनगंज, नवादा, शाहबाजपुर अकबराबाद, पर बाबा का बुल्डोजर जमकर गरजा जिसको लेकर अतिक्रमण करने वालों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

वहीं उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान जमकर चलाया दुकानदार रोड के लिए पूरी तरह घेर कर अपनी दुकान के आगे तखत चौकिया यदि सामान लगा लेते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है वही घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है।

मेरठ बदायूं हाईवे रोड के लिए ऑटो चालकों द्वारा पूरी तरह घेर लिया जाता है वही ठेले खोमचे वाले बीच रोड पर अपने-अपने ठेले खड़े करके जाम की स्थिति को पैदा कर देते हैं लेकिन आज की कार्रवाई को देखते हुए ठेले खोमचे व ऑटो चालकों में अफरा-तफरी सी मची रही वही कदरूल ज़मीर उर्फ गुड्डू मियां ने अनाउंस द्वारा अतिक्रमण करने वालों को चेताया कि किसी भी हाल में अतिक्रमण के लिए बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अगर उसके बावजूद भी व्यापारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसका चालान काट कर अर्थदंड वसूला जाएगा वहीं कुछ लोगों के चालान काट कर अर्थदंड भी वसूला गया वही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा यह अतिक्रमण हटाओ अभियान इसी तरह चालू रहेगा अतिक्रमण करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा लेकिन आपको बताते चलें अकबराबाद चौराहा एक ऐसा चौराहा है जहां अतिक्रमण करने वाले अधिकारियों को एक चुनौती साबित होते हैं अब देखना यह है कि इस अतिक्रमण का कब तक असर रहता है या फिर से उसी तरह इन लोगों के द्वारा अतिक्रमण को कर लिया जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता