जिसमे महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती रेनू सिंह द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं बालिका सुरक्षा के वारे में बताया गया तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को शपथ दिलाई गयी।
एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उददेश्य बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला को विकसित करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।
तत्पश्चात् गिन्दो देवी महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-4.0 के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर श्रीमती ऋचा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पंेशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
एवं छवि वैश्य जिला समन्वयक द्वारा बाल विवाह को अभिशाप बताते हुये यह वताया गया कि सामाजिक कुरूती के रूप में बाल विवाह एक बहुत ही वडी समस्या वन कर समाज के सम्मुख उत्पन्न हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुये बाल विवाह किये जाने पर विधिक कार्यवाही की जानकारी एवं बाल विवाह से होने वाली परेशानीयो/कठिनाईयों आदि की भी जानकारी महिलाओं एवं बालिकाओं दी गयी।
रूचि पटेल द्वारा महिला हेल्प लाइन 1090, 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के वारे मे महिलाओं एवं बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गयी। जागरूकता कार्यक्रम में आये हुये महिलाओं/बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक उपरोक्त योजनाओं एवं अधिनियमों की जानकारी ली। उपरोक्त सभी योजनाओं की जानकारी/लाभ विकास भवन स्थित, जिला प्रोबेशन कार्यालय के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, प्रीती कौशल, भमरपाल सिंह, धन्नजय पाठक, शिवा सिंह, प्रतिक्षा मिश्रा, तनू चौधरी, प्रीती यादव, तिलत बी, नीशू शाक्य, नीतू सिंह, शिखा जायसवाल, ऋचा गुप्ता, मधु यादव, मो0 रिजवान हुसैन, हरवेन्द्र कुमार, शिवओम मिश्रा, छवि वैश्य, रूचि पटेल, रवि कुमार, संरक्षण अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक राजकुमार, नारायण देव, महिला आरक्षी नेहा सिंह, होम गार्ड उषा देवी व गीता, समस्त प्रतिभागी स्कूल का स्टाप उपस्थित रहा।
रिपोर्टर – भगवान दास