बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जमीन संबंधी विवाद हो गया है जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है परिवार के कुछ लोग जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है। वोई हुई फसल को नष्ट कर देते हैं जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है जिससे हमें न्याय मिल सके।
कोतवाली क्षेत्र के गाव गुराई निवासी ब्रजपाल सिंह पुत्र छतारे सिंह का आरोप है कि हमने अपने खेत मे नवंबर माह में सरसों की फसल बोई थी मई माह में गन्ने की फसल बोई थी।जिसमें परिवार के ही प्रेमपाल,कंतूरी पुत्र छतारे सिंह,दुर्गेश,रूपेंद्र पुत्र प्रेमपाल, विपिन पुत्र कंतूरी सिंह से जमीनी विवाद चल रहा है जिसका मामला सिविल जज न्यायालय में विचाराधीन है इन लोगों के द्वारा हमारी फसल को ट्रैक्टर के द्वारा जबरन नष्ट कर दी गई।यह झगड़ालू किसम के लोग हैं आये दिन मारने की धमकी देते हैं। 18 मई को जब हम अपनी वोई हुई गन्ने की फसल देखने को गए तो यह लोगों ने हमारी गन्ने की फसल हैरो से पलट कर उसे नष्ट कर दी। इसका हमने विरोध किया तो यह लोग मारने पीटने पर उतारू हो गए इसकी हमने शिकायत कोतवाली में हमारी एक नहीं सुनी नहीं गई जिससे हमने आहत होकर उच्चधिकारियों के लिए पत्र प्रार्थना पत्र दिया है जिससे हमें न्याय मिल सके।
रिपोर्टर – भगवान दास