बरेली – समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महान आध्यत्मिक कवि सन्त शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर प्रदेश आव्हान पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष श्री अगम मौर्य जी ने की।
इस अवसर पर अंकित आर्य के नेतृत्व में शामिल हुए तमाम लोगो को समाजवादी पार्टी की सदस्यता जिला अध्यक्ष इंजीनियर अगम मौर्य और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी जी ने दिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अगम मौर्य जी ने कहा कि सन्त शिरोमणि बाबा रविदास जी छआ-छूत और ऊंच-नीच के बीच जो भेदभाव था उसको खत्म करने के लिए समाज में अपनी रचनाओं के माध्यम से जागरूकता फैला कर जीवन पर्यन्त समाज सुधार का कार्य करते रहे। उन्होंने सर्व समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ाने का प्रयत्न किया,उन्होंने कहा जिसका जैसा कर्म होगा वैसा ही फल मिलेगा इसीलिए उन्होंने कहा था “मन चंगा तो कठौती में गंगा” यह कथन आज भी प्रचलित है। उन्होंने समाज सुधार के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया, उनका पूरा जीवन समाजवाद का असली दर्शन है।
इसी क्रम में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी जी ने कहा कि नौजवानों को महापुरुषों के इतिहास से उनके जीवन आत्मसात करना चाहिए, सन्त शिरोमणि रविदास जी ने भी जातीय दंश झेला था. इसीलिए सामाजिक न्याय के लिए उन्होंने अपनी रचनाओं के जरिए प्रचार प्रसार कर संघर्ष जारी रखा।
कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सत्येंद्र सिंह यादव जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव सक्सेना, मोतीराम मौर्य, मयंक शुक्ला “मोंटी”, बृजेश श्रीवास्तव, ओमपाल यादव, गजेंद्र कुर्मी, असलम खाँ, शिव चरन कश्यप, सूरज वर्मा, कलीमुद्दीन, सम्मयून खान, रामअवतार यादव, कमल साहू, करन सिंह सागर, मुकेश यादव, अमानत अली, विक्रान्त सिंह पल, इंo जिगेंद्र पाल, प्रदीप पटेल, विशाल कश्यप, इशर्फील राशमी, ठाo प्रदीप सिंह, गिरिराज किशोर पाल, अवनेश यादव, शांतनु सिरोही, भीमराज सागर आदि लोग मौजूद रहे।