कुंवरगांव । घटना ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय असिर्स की है जहाँ कुछ अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा बीते दिन गुरुबार को विद्यालय परिसर में सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुचाया गया है। जहां विद्यालय में लगे हैंडपंप से पेयजल व्यवस्था के पानी के पाइप से लेकर शौचालय में लगी टाइल्स भी ईंटें मार मार कर बुरी तरह तोड़ दी गईं ।जब अगले दिन शुक्रवार को प्रधानध्याक स्कूल पहुचें तो उन्होंने विद्यालय परिसर में हुए नुकसान की सूचना खंड विकास अधिकारी को दी ।प्रधानध्याक द्वारा सूचना देने से बौखलाए दबंगो ने फिर अगले दिन विद्यालय परिसर में लगे हैंड वाश व पानी की टंकी भी उखाड़ ले गए ।विद्यालय परिसर में यह घटना कोई पहली बार की नही है यहां दबंगो द्वारा पहले भी कई बार विद्यालय परिसर में तोड़ फोड़ की जा चुकी है जिससे तंग आकर प्रधानध्याक ने कई बार ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम

प्रधान से विद्यालय परिसर की बाउंड्री बॉल ऊंची कराने के लिए लिखित रूप में अनुरोध किया परंतु ग्राम विकास अधिकारी की हठधर्मिता के चलते प्रधानध्याक के किये अनुरोध का कोई महत्व नही समझा गया । और यह कहकर टरका दिया गया कि उनके पास इसके उनके खाते में पैसा नहीं है।जब जिले में अधिकांश विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन यहां कायाकल्प का कार्य भी पिछड़ा पड़ा है इसकी जानकारी जब ग्रामीणों से ली गई तो उन्होंने बताया कि सचिव महोदया कभी गांव घूमने आती ही नहीं है वह सारे काम जिला स्तर पर ही बैठ कर निपटती रहती है । जहां विद्यालय में मुख्य समस्या बांउड्रीवाल ऊंची न होने के कारण बनी हुई जहां गांव में जब सप्ताहिक लगती है तो विद्यालय एक शराब का अड्डा भी बन जाता है जहां अगले दिन जब विद्यायल स्टाप स्कूल पहुंचता है तो डिस्पोजल गिलास ,खाली शराब के पौआ अन्य सामग्री भी देखने को मिलती है ।

इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी पारुल यादव का कहना कि गांव में जो कार्य प्राथमिकता पर था उसको करवा दिया गया ।इसके लिए हमारे पास अलग से को पैसा नहीं