पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस का जनता के प्रति -संदेश
कुंवर गांव ।जिले में पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन का जनता को जागरूक करने का अभियान चल रहा है उसी के तहत आज दिन शुक्रवार को कुंवर गांव थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के गांव यूसूफ नगर, बनगढ़ में पहुंचकर पोलिंग बूथ स्थल का निरीक्षण करते हुए जनता के बीच एक पंचायत की जहां गांव के लोगों को पुलिस ने जागरूक करते हुए बताया आगामी पंचायत चुनाव के दौरान कोई भी प्रधान पद का उम्मीदवार किसी वोटर को प्रलोभन देने का कार्य न करें बाहर से आये हुए वोटरों को लुभाने का कार्य न करें । प्रत्येक व्यक्ति को अपना कीमती वोट निश्पक्ष डालने का अधिकार है ।अगर कोई व्यक्ति किसी किसी को किसी वोटर को लुभाने का कार्य करता है अथवा अबैध शराब पिलाकर वोटर को लुभाने का कार्य करता है तो सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ सख्ती से पेश आएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी ।उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भी भेजा जाएगा खुराफातियों को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।अगर कहीं अबैध शराब कच्ची शराब का धंधा चलता हो तो पुलिस को तुरंत सूचना दें पंचायती चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से करें व होली का त्यौहार भी सौहार्द पूर्ण मनाएं । किसी प्रकार की अशांति पैदा न करें ।
बुजुर्ग लोगों अपनी युवा पीढ़ी को जागरूक करें समझाएं किसी प्रकार की पार्टी न बनाएं ।आपस में सभी मिलजुल रहें।
इस मौके पर थाना प्रभारी रविकरन सिंह ,हल्का इंचार्ज हरिमोहन सिंह ,एसआई सुरेंद्र सिंह , कांस्टेबल मनोज कुमार , कोटेदार देवर अजीत कुमार , कोटेदार पति नवनीत कुमार, प्रधान पुत्र कुतुबुद्दीन , इरफान , तेजपाल , अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे ।