महाराणा प्रताप की जयंती पर बालिकाएं सम्मानित।
उझानी (बदायूं)। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई। बच्चों को सम्मानित किया गया। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप मां भारती के सच्चे सपूत और महान योद्धा थे। मातृभूमि के लिए उनका त्याग, सेवा, समर्पण और उनकी वीरगाथा सदैव स्मरणीय रहेगी। वरिष्ठ गायत्री परिजन सुखपाल शर्मा ने कहा कि शौर्य और साहस के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप इतिहास में वीरता और दृढ़ प्रण के लिए हमेशा अमर हो गए। धर्म और स्वाधीनता के लिए दिया गया उनका बलिदान युवाओं में अनोखा जोश भरता है।
शिक्षकों और बच्चों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पार्चन किया। इस मौके पर आरती शर्मा, कल्पना शर्मा, कशिश शर्मा, भूमि शर्मा, दीप्ति, सौम्या, खुशबू आदि मौजूद रहीं। संचालन मृत्युंजय शर्मा ने किया।
रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा