24 घंटे जनता के काम को हूं तैयार बेझिझक होकर फोन पर बता सकते हैं मुझे अपनी समस्या कभी भेदभाव की राजनीति ना कि ना करूंगा:अनुज माहेश्वरी

साफ छवि के बेदाग पूर्व नगरपालिका प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी जनता के एक चहेते नेता है जिनको जनता का भरपूर समर्थन मिलता है

सहसवान। आज मीडिया वार्ता में पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी ने बताया में प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जनता चौपाल लगाकर अपने ही कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुनूंगा और उसका समय पर निस्तारण कराऊंगा वही अनुज माहेश्वरी ने बताया सहसवान नगर व देहात की जनता का जो मेरे प्रति प्यार रहा है! उसके लिए में कभी नहीं भूल पाऊंगा मैंने हमेशा से गरीब जनता की सेवा करने का काम किया है! और आगे भी करता रहूंगा वही आपको बताते चलें सहसवान नगर में आज जनता की कोई सुनने वाला नहीं है! चुनाव के समय में बड़े-बड़े महारथी चेहरे सामने आते हैं! और बड़े बड़े वादे करके चले जाते हैं! आखिर सहसवान की जनता किसको अपनी पीड़ा सुनाएं आखिर में थक हार कर लोग बैठ जाते हैं! और अपनी किस्मत को कोसने लगते हैं!राशन संबंधित काम के लिए भी लोग तहसील के दास दास चक्कर लगाते हैं! उसके बावजूद भी निराशा हाथ लगती है! आपको बताते चलें अब से कुछ दिन पहले थाना उघैती क्षेत्र के तेहरा गांव का मामला एक प्रकाश में आया जिसमें कुछ दबंगों द्वारा भाजपा वूथ अध्यक्ष के साथ जमकर हाथापाई की गई जैसे ही मामला अनुज माहेश्वरी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्हें तत्काल वूथ अध्यक्ष को अपने साथ ले जाकर थाने में दबंगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं! जहां लोगों की कोई सुनने वाला नहीं होता वह लोग बाद में थक हार कर बैठ जाते हैं! अनुज माहेश्वरी ने मीडिया वार्ता में कहा अगर मुझे किसी भी व्यक्ति के काम के लिए माननीय उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलना क्यों ना पड़े उसके लिए भी मे तैयार हूं मगर जनता का शोषण किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करूंगा!

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता