आवश्यक्ता पड़ने पर आत्मदाहा की धमकी।

लेखपालो पर किसानों के शोषण का लगाया आरोप।

दातागंज/बदायूं। दातागंज तहसील में लेखपाल द्वारा किसान व्यवस्थाओं का शोषण के विरुद्ध डा० मृदुल सहाय एडवोकेट तहसील वेलफेयर एसोसिएशन दातागंज बदायूं ने जिला अधिकारी बदायूं दीपा रंजन को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नगरिया खनू परगना सलेमपुर पर पदस्थ लेखपाल यादवेंद्र सुमन द्वारा दिनांक 4/5/ 2022 को दिन के 2:30 बजे तहसील गेट के बाहर आकर जहां अधिकांश गए पंजीकृत व्यक्ति बैठते हैं वहां 30 मिनट तक मध्यस्थों को रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करता रहा इसकी जांच कर हस्ताक्षर कर जालसाजी की कार्य खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है इसमें भ्रष्ट जालसाजी का कार्य संपन्न होने पर अधिवक्ता द्वारा उक्त लेखपाल को अपने ढाई माह पूर्व ग्राम भेड़ा परगना सलेमपुर के नाम संशोधन के कागज मांगे जाने पर लेखपाल ने अपने मध्यस्थों को संबोधित करते हुए प्रार्थी को बोला कि हमारे यहां नाम चेंज का काम आर पार होता है बिना रुपए के नहीं होता सेवानिवृत्त कानून दाताराम ने रिपोर्ट लगाकर हमको तुम्हारे कागज दिए थे यह काम बिना रुपए के नहीं होगा इसकी शिकायत 5 मार्च 2022 को विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह को तहसील प्रांगण में शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी दातागंज को भी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा लेकिन उप जिलाधिकारी दातागंज के आदेशों को कोई लेखपाल नहीं मानता है जिसकी तहसील में व्यापक चर्चा है तहसील में कोई प्रशासनिक पकड़ नहीं है इसकी आईजीआरएस पर भी शिकायत की गई है जिसका संदर्भ 4092207865 इस संबंध में आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप को भी अवगत कराया गया बार एसोसिएशन को शिकायत किए जाने के बाद भी अभी तक लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यादवेंद्र सुमन लेखपाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह किसानों के एवं अधिवक्ताओं के हित में अगर आंदोलन एवं आत्मदाह की धमकी दी है खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की उपरोक्त लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी है शनिवार को तहसील दिवस में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिकायत क्रमांक नंबर 30783 पर आज प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर – राजेन्द्र कुमार