आखिर इस दलाल को किस का अभय दान प्राप्त है जो बड़े से बड़े कारनामे चौकी पर बैठकर ही निपटा दिए जाते हैं।
सहसवान। कोतवाली की चौकी शहवाजपुर में एक चर्चित चौकी है शहवाजपुर यहां पर कई मोहल्ले एवं ग्राम आते है लेकिन इस चौकी पर एक दलाल जो शाहबाजपुर का निवासी है वह सुबह से लेकर शाम तक शहवाजपुर चौकी पर बैठा रहता है और आने वाले फरियादियों की शिकायत को स्वयं ले लेता है और कह देता है कि तुम्हारा काम हो जाएगा लेकिन वह विपक्ष से मिलकर उनका कार्य पुलिस से मिलकर करा देता है। यह आम चर्चा होती नहीं आ रही है और अगर जिस पीड़ित की शिकायत होती है उनके विपक्षियों को बिठाकर शहबाजपुर चौकी चीता मोबाइल हो य दरोगा हो वह उसे बिठाकर शिकायतकर्ता के घर ले जाता है और वहां पर उसके द्वारा सेटिंग करा कर आर्थिक समझौता कर अभय दान दे दिया जाता हैं इस तरह के मामले शाहबाजपुर चौकी पर कई है वह दलाल अपनी पहुंच आईजी डीआईजी तक बताता है लेकिन कोतवाली पुलिस उसे पूरी तरह नजरअंदाज करी हुई है कारण यह नहीं है कारण है जो शाहबाजपुर चौकी पर तैनात दरोगा एवं सिपाही पूरी तरह उसकी संरक्षण में कार्य कर रहे हैं चाहे वह कार्य किसी भी स्तर का हो उसके लिए काम कर रहे हैं बताते चलें मोहल्ले एवं क्षेत्र में व्यापक चर्चा है कि एक दलाल जो शाहबाजपुर का निवासी है शाहबाजपुर चौकी पर बैठकर सारे पैसों का लेनदेन करता है लेकिन उस पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं है।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता