बरेली, 7 मई। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक समाधान दिवस में प्राप्त जन समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस.पोर्टल पर आ रही शिकायतों का निस्तारण भी समयान्तर्गत करेंगे, कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाएगी। उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस. की लगातार मॉनिटरिंग सीधे माननीय मुख्यमंत्री स्तर से की जा रही है, इसकी शिकायतों का अत्यंत सतर्कता के साथ समय सीमा के अंदर निस्तारण किया जाएगा।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज तहसील नवाबगंज सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 181 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। इस अवसर पर माननीय विधायक नवाबगंज डॉ. एम.पी. आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, डी.सी मनरेगा गंगाराम, उपजिलाधिकारी नवाबगंज राजीव कुमार शुक्ल, बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता धनपाल पुत्र मूलचन्द ग्राम लमखेड़ा, ब्लाक भदपुरा ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं बना है, जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि नियमानुसार प्रार्थी के घर में शौचालय बनवाया जाए। शिकायतकर्ता रोशन लाल पुत्र खेमकरन ग्राम वांकरगंज, थाना नवाबगंज ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना में रजिस्ट्रेशन कराया था किन्तु अभी तक आवास नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नवाबगंज को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता मिथलेश कुमारी पत्नी स्व. नन्हे लाल ग्राम रुकुमपुर, थाना क्योलड़िया ने बताया कि हमारे मोहल्ले में काफी आबादी व मकान बने हुये हैं कई लोगों द्वारा विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किए जा चुके हैं परन्तु अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि नियमानुसार कार्यवाही कर विद्युत कनेक्शन दिया जाए।
रिपोर्टर – सिटिल गुप्ता