बदायूं। जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के सभी न्याय पंचायतो में क्रमशः तिथिवार चौपालो/कैम्पों का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, स्वावलम्वन आदि हेतु कार्यक्रम कराये जाने है, जिसके क्रम में आज दिनांक 06.05.2022 को जनपद की 10 न्याय पंचायत गुरावरेला, रिजोला, हैदलपुर, सतेतीजगा, नागपुर नूरपुर, व्योली, कैली व हजरतगंज में स्टाल लगाकर महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पंेशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ ही साथ बाल श्रम (प्रतिषोध एवं अधिनियम) संशोधित अधिनियम-2016 के अन्तर्गत निहित प्राविधानों का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
इसमे बताया गया कि मन्दिर/मस्जिद, रलवे स्टेशन/बस स्टेशन, ढावा, दुकानो एवं कारखानों में बाल श्रम/भिक्षवृति कर रहे 14 वर्ष से कम बालको/बालिकाओं के रैस्क्यू एवं उनके पुनर्वासन आदि हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम बाल संरक्षण समिति के द्वारा शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत बाल श्रम करा रहे लोगो के विरूद्ध अधिनियम में विहित प्राविधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कैम्प में आयी हुयी महिलाओं/बालिकाओं/बच्चो आदि के बीच में चर्चा कर यह बताया गया कि उपरोक्त सभी योजनाओं की जानकारी/लाभ विकास भवन स्थित, जिला प्रोबेशन कार्यालय के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
कैम्प में आये हुये महिलाओं/बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक उपरोक्त योजनाओं एवं अधिनियमों की जानकारी ली। कैम्प/चौपाल में सुश्री प्रीती कौशल, श्री भमरपाल सिंह, श्री धन्नजय पाठक, शिवा सिंह, तनू चौधरी, प्रीती यादव, सुश्री तिलत बी, श्रीमती नीशू शाक्य, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती शिखा जायसवाल, श्रीमती ऋचा गुप्ता, सुश्री मधु यादव, श्री हर्षिओम पाठक, मो0 रिजवान हुसैन, श्री हरवेन्द्र कुमार, शिवओम मिश्रा, श्रीमती छवि वैश्य, श्रीमती रूचि पटेल, श्री रवि कुमार, संरक्षण अधिकारी, नारायण देव, ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्टर – भगवान दास