बदायूं। भारतीय किसान यूनियन का 66वें दिन भी भू माफियाओं के खिलाफ मालवीय आवास गृह पर धरना जारी रहा धरने से जाते समय ब्लॉक अध्यक्ष तिर्मल सिंह की मृत्यु भी हो गई परंतु जिला प्रशासन भू माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने में कतरा रहा है भ्रष्टाचार में लिप्त एसडीएम बिसौली तहसीलदार बिसौली भू माफियाओं से आर्थिक समझौते के कारण एडीएम प्रशासन रितु पूनिया 1 माह पूर्व कड़े निर्देश दिए बगरैन तालाब जिस पर भू माफिया एक दशक से कब्जा किए हुए हैं उस तालाब की पैमाइश की जाए तथा कब्जा मुक्त तालाब कराया जाए परंतु एस डीएम विसौली द्वारा घरौनी का वास्ता देकर तालाब की पैमाइश टाल रही हैं भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने आज धरना स्थल पर निर्णय लिया तालाब की 36 भूस्वामी मुख्यमंत्री के जनता दरबार सोमवार को अपनी पूरी गाथा लेकर मिलेंगे मुख्यमंत्री दरबार में इस अवसर पर किसान नेता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा असंवेदनशील है जिला प्रशासन आखिर बिसौली तहसील भ्रष्टाचारियों के हाथ में चल रही है और दो महाशय अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक गरीब मजबूर मजलूम की आवाज को दबाने के लिए उन्हें लंबा खींचा जा रहा है आखिर जब सरकार की नीति के अनुसार कब्जा मुक्त कराने का अभियान चल रहा है तो फिर 36 किसानों का 96 बीघा निजी तालाब पर कैसे काबिज है  भू माफिया यह जिला प्रशासन की पोल खोल रहा है आज धरने पर सबसे पहले दिवंगत जो धरने से जाते समय तिरुमल सिंह दुर्घटना में जिनका निधन हो गया उनके लिए 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव रामबाबू कश्यप तिलक चंदन कश्यप शिवदयाल सागर सतीश चंद्र साहू बदायूं नगर अध्यक्ष हारून गोश वरिष्ठ नेता पंडित राम कुमार शर्मा जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह शिवदयाल सागर वीरम बाबा बृजपाल त्यागी महाराज जी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर – भगवान दास