कुंवर गांव। नगर में जगह-जगह लगी स्ट्रीट लाइटें रात में जलें या न जलें लेकिन दिन में जरूर जलती मिलेंगी ऐसा एक या दो नहीं बल्कि कई मोहल्लों में होता हुआ नजर आ रहा है जहां दिन भर स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं जबकि लाइटों को चालू और बंद करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय द्वारा अलग से स्विच भी लगाया गया है। तथा जगह जगह चेंज ओवर भी लगाए गए हैं लाइटों को चालू करने बंद करने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है जिसके लिए नगर पंचायत द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी भी रहती है लेकिन पता नहीं इन कर्मचारियों के लिए दिन में जलती स्ट्रीट लाइटें दिखाई देती हैं या नहीं। कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों में सुधार करने तथा सुबह बंद करने अथवा खोलने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है लेकिन नगर पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।वहीं दूसरी तरफ नगर में कई खम्बों से स्ट्रीट लाईटें ही गायब हैं जिससे रात में नगरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में ईओ रविचंद्र का कहना है कि नगर पंचायत में कोई भी लाइटें दिन में नहीं जलती हैं और न ही जल रही हैं। ऐसा मेरी जानकारी में नहीं है।
रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर