समय से नहीं खुलने वाले विद्यालयों के खिलाफ एबीएसए द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

सहसवान। आज दहगवां ब्लॉक पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का एबीएसए हर्षित कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ विद्यालयों में काफी खामियां पाई गई वही कुछ विद्यालय 8:00 बजे तक बंद मिले जबकि शासन के आदेश अनुसार विद्यालय खुलने का समय 7:30 बजे का है आज की कार्रवाई को देखते हुए अध्यापक एवं अध्यापिकाओ में खलबली मच गई वही एबीएसए हर्षित कुमार ने बताया विद्यालय समय पर खुलने चाहिए और समय पर ही बंद होना चाहिए अगर किसी भी विद्यालय की इस तरह की शिकायत आती है तो उस विद्यालय के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी आए दिन विद्यालय की शिकायतें देखने को मिलती हैं ऐसे लापरवाह अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सुधर जाएं समय से पहुंच कर विद्यालय खोला जाए अन्यथा कार्यवाही को तैयार रहें लापरवाही किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही एबीएसए ने बताया स्कूल चेकिंग अभियान इसी तरह चलता रहेगा जो लोग शासन की मंशा अनुसार कार्य नहीं कर सकते वह लोग घर बैठ जाएं बलाल आज की कार्रवाई को देखते हुए विद्यालय स्टाफ में हड़कंप मचा रहा वही एक दूसरे विद्यालय में फोन द्वारा कानाफूसी भी जमकर चलती रही कि आखिर एबीएसए किस विद्यालय की तरफ कार्रवाई करने को जा रहे हैं वही आपको बताते चलें चाहे वह एडी बेसिक हो या एबीएसए हो एक विद्यालय चेक करते ही
हर विद्यालय में बारलेस की तरह खबर पहुंचना निश्चित है जो अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंच पाते समय से उनके लिए भी फोन करके फटाफट विद्यालय में बुला लिया जाता है आखिर अपने ही अधिकारियों से इन लोगों का आंख मिचौली का खेल कब तक चलता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा!

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता