बरेली – 300 बेड के अस्पताल में भर्ती के नाम पर 44 लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की गई थी। आरोप है की ठगी करने वालों ने पीड़ितों को इस अस्पताल में भर्ती कराए जाने के प्रलोभन देकर तीन तीन लाख रुपए वसूल लिए थे। बाकी के दो दो लाख रुपए पीड़ितों से नौकरी ज्वाइन करने के बाद देने को कहा गया था। यानी कि सौदा 5 लाख में हुआ था। पीड़ितों को जब नौकरी नहीं मिली तो वह अपना पैसा वापस मांगने लगे। इस पर उनके साथ गाली गलौज और तरह-तरह की धमकियां दी गई। थक हार कर ठगी का शिकार हुए 44 लोगों ने एसएसपी रोहित सिंह सजवान से मिलकर मुकदमा कायम कराने की मांग की है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया। लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि कोतवाली पुलिस इस मामले में केवल विकास यादव को तलाश रही है। जबकि महिला अस्पताल के बाबू कुलदीप शर्मा और ताहिर बावी नामजद होने के बाद भी खुलेआम ड्यूटी कर अस्पताल में घूम रहे हैं। पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। आज फिर ठगी के शिकार पीड़ित एसएसपी रोहित सिंह साजवान से जाकर मिले और पुलिस की कार्यशैली से उन्हें अवगत कराया। एसएसपी ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।