बदायूं। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारियों, पशुधन प्रसार अधिकारियों एवं वेटरनरी फार्मासिस्ट द्वारा “वर्ल्ड वेटरनरी डे” मनाया गया। यह दिवस पशु चिकित्सा सेवा को बहुआयामी बनाने एवं पशु चिकित्सा सेवा को पशुपालकों में जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व भर के पशु चिकित्सकों द्वारा अप्रैल माह के अंतिम शनिवार के दिन मनाया जाता है। जनपद में उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ जनपद इकाई बदायूं द्वारा निर्णय लिया गया कि शनिवार के दिन विशेष शिविर लगाकर पशुओं की विभिन्न सुविधाएं देकर सेवा की जाए।
शनिवार के दिन समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा विशेष शिविर लगाकर 432 पशु चिकित्सा, 1672 कृमि नाशक दवा पान, 38 बद्दीयाकरण ,6800 गला घोटू का टीका ,22 एंटी रेबीज वैक्सीन व अन्य कार्य पशुपालकों की सुविधा हेतु निशुल्क किए गए। उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ जनपद इकाई बदायूं द्वारा तय किया गया कि आज विशेष शिविर लगाकर यह कार्य कराए जाएं जिससे पशुपालकों को लाभ हो तथा पशु स्वस्थ रहें।
रिपोर्टर – भगवान दास