बदायूं। सिविल लाइंस स्थित शिव देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में पूर्व छात्र परिषद के पूर्व छात्रों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में विद्या भारती ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री हरिशंकर शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि हरिशंकर शर्मा( संगठन मंत्री विद्या भारती, ब्रज प्रांत), विशिष्ट अतिथि राम किशोर श्रीवास्तव( प्रदेश निरीक्षक, शिशु शिक्षा समिति , विद्या भारती, ब्रज प्रांत) तथा सत्य प्रकाश मौर्य एडवोकेट( विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं ) ने दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि हरिशंकर शर्मा ने कहा- विद्या भारती
अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विद्या भारती के सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिरों में शिक्षा एवं संस्कार प्राप्त छात्र-छात्राएं समाज जीवन में विद्यालय में प्राप्त शिक्षा एवं संस्कारों के माध्यम से सामाजिक कार्यों से समाज से जुड़कर कार्य कर रहे हैं।
शर्मा ने पूर्व छात्रों से अभियान चलाकर पर्यावरण जागरूकता के प्रति कार्य करने तथा सेवा बस्ती के लोगों के बीच जाकर कार्य करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि राम किशोर श्रीवास्तव ने बताया, आगामी 15 मई को परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वृंदावन मथुरा में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद का समागम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें विद्या भारती के विद्यालय में पढ़े हुए छात्र-छात्राएं जो आज शासन और प्रशासन में विभिन्न्न पदों पर विराजमान हैं। ऐसे छात्र , छात्राएं समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो रहे हैं।
बैठक का संचालन सौरभ कुमार सिंह ने किया। अधिकारी परिचय पूर्व छात्र परिषद प्रमुख आचार्य राजकुमार सिंह सेंगर ने कराया।
इस मौके पर कुसुम लता, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, वासुदेव कुमार, आयुष ठाकुर, मून गुप्ता, कुलदीप शर्मा, प्रतीक यादव, शुभम वर्मा, सुनील मिश्रा, दीपक मिश्रा, सुबोध मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – भगवान दास