बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ को पत्र भेजकर जिले में हो रही बिजली की अघोषित कटौती से किसान परेशान है और किसान की फसलें नष्ट हो रही हैं किसान आत्महत्या करने के कगार पर आ गया है भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से परेशान जनता की समस्या का समाधान करने के लिए राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने पहल की हैं। एमडी व ऊर्जा मंत्री को शेड्यूल से आपूर्ति दिलाए जाने के लिए पत्र लिखा। विद्युत की समस्या को लेकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बताया कि राज्यमंत्री बीएल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत समस्या को पत्रों के माध्यम से अवगत कराया गया है जिसके चलते किसानों को कोई परेशानी न हो इस समस्या को जल्द से जल्द समाप्त करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने विभाग को पत्र लिखा है कि असरासी, उझानी, वितरोई, कादरचौक,भूड़ा भदरौल, विद्युत उपकेंद्रों पर चौबीस घंटे आपूर्ति करना बहुत जरुरी है।
रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा