दहगवा। ब्लॉक के स्कूल में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई और हाउस होल्ड सर्वे का कार्य भी किया गया तथा बच्चों को स्कूल में नाम लिखवाने के लिए प्रेरित किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय दूधवां की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ज़ेबिया, प्रियांशु चौधरी, शोभा शर्मा ,गजेंद्र सिंह ,आदि स्टाफ एवम् बच्चों ने प्रतिभाग किया। और शिक्षकों ने बताया की बुनियादी शिक्षा के लिए शत-प्रतिशत नामांकन जरूरी है कोई भी बच्चा स्कूल में दाखिले से वंचित न रहने पाए सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा प्राथमिक शिक्षा से वंचित ना रहे।

हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि सभी बुनियादी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शत प्रतिशत अपने बच्चों का नामांकन कराएं स्कूल में दाखिला होने से बच्चों को ना केवल शिक्षा मिलेगी बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ उसके अंदर छिपी प्रतिभा को भी बाहर आने अफसर मिलेगा शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों अभिभावकों से अपील की अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें ताकि उनका आने वाला भविष्य संवर सके।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद