सहसवान। बताते चलें जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे बिजली की कटौती भी बढ़ती जा रही है ऐसी गर्मी में लोग जीने को मजबूर हैं लोग रातों को जाग जाग कर लाइट आने का इंतजार करते रहते हैं लेकिन लाइट है पूरी पूरी रात में सिर्फ 2 या 3 घंटे की आती है जिससे लोगों की नींद भी पूरी नहीं होती और छोटे-छोटे बच्चे रात भर गर्मी में भी बिलखते रहते हैं यही हाल दिन का है मगर वाह रे बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों अगर कोई जनता का आदमी फोन लगाकर यह जानकारी करना भी चाहे लाइट क्यों नहीं आ रही तो यह अधिकारी लोग कोई भी फोन उठाने को राजी नहीं होते जब कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी जी के सख्त निर्देश है कि बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से चालू रखी जाए लेकिन विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को भी फलीता लगाते नजर आ रहे हैं जब के इन अधिकारियों को यह भी मालूम है कि आज से ईद के भी चार पांच रोज बचे हैं लेकिन इन लोगों को इन किसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इन्हें पता होना चाहिए इनकी लाइट के प्रति लापरवाही से जनता में इनके खिलाफ रोष पनप रहा है जो किसी भी दिन बाहर आ सकता है अगर समय रहते आला अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और लाइट का अगर यही हाल रहा तो एक दिन जनता का सब्र का बांध टूट जाएगा और वह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद