बदायूँ। इस अभियान में युवा मंडल के सदस्यों, स्पेयर हेड टीम के सदस्यों एवं गंगा दूतों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने युवाओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाते हुए कहा कि जब प्रत्येक युवा एक गंगा संरक्षक का स्वरूप धारण कर लेगा तभी हम सब मिलकर मां गंगा को अविरल और निर्मल बना पाएंगे ।
उन्होंने आगे कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है क्योंकि मां गंगा के साथ हमारी धार्मिक आस्था भी जुड़ी हुई है। हम सभी मिलकर पूरे जनपद में मां गंगा को स्वच्छ करने के लिए एकजुट होकर प्रयत्न करेंगे व समस्त जनपद वासियों में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे ।
डी.पी.ओ द्वारा , सराहनीय कार्य करने वाले गंगा दूतों और युवा मंडल के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। डी पी ओ श्री सिंह ने बताया कि जनपद का प्रत्येक युवा गंगा क्वीज 2022 के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करके क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करे और अपना प्रमाण पत्र भी साथ में प्राप्त करे ।
इस अवसर पर एन वाई वी प्रसून सक्सेना विक्रम प्रशांत रामू सिंह एकता सिंह ओमपाल, मनोज, महिमा सिंह,कमलेश ,रिंकू ,राहुल, करण शैलेष एवं गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य श्री अशोक तोमर एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – रामू सिंह