इस पूरी वीडियो में देखिए किसान किस तरह अपनी फसल को लेकर दर्द बयां कर रहे हैं।
सहसवान। बिजली कटौती को लेकर हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है! वही किसानों की फसल भी सूख कर बर्बाद हो रही है! जिसको लेकर किसान पूरी तरह परेशान नजर आ रहा हैं! बिजली कटौती को लेकर बिजली घर पर धरना प्रदर्शन भी कई बार हो चुका है! लेकिन इन सारी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ा बिजली कटौती को लेकर सहसवान में कुछ महान नेताओं द्वारा भी मुद्दा उठाया गया लेकिन सारे मुद्दे हवा हवाई साबित होते नजर आए एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कड़े निर्देश दे रहे हैं! शहर में 24 घंटे ग्रामीणों में 18 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाएं लेकिन विद्युत सप्लाई को लेकर हालात बद से बदतर होते नजर दिखाई दे रहे हैं! वहीं किसानों का कहना है! विद्युत सप्लाई न मिलने से उनकी फसल पूरी तरह सूख कर नष्ट हो रही है! और वो पूरी तरह बर्बादी के कगार पर हैं! वही किसानों ने बताया गांव में दस – दस दिन तक के लिए बिधुत सप्लाई काट दी जाती है! अगर इसकी शिकायत हम बिजली घर पर किसी कर्मचारी से करने जाते हैं! तो उनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर भगा दिया जाता है जिससे किसानों के अंदर एक आक्रोश नजर आ रहा है!
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता