बदायूं। सहसवान बताते चलें आज सुबह 7:30 बजे सहसवान के मोहल्ला गोपालगंज में अंडर ग्राउंड बिजली बॉक्स में एक बालक चपेट में आ गया लेकिन समय रहते बमुश्किल उसे बचा लिया गया सभी को मालूम है कि जब से सहसवान में अंडर ग्राउंड लाइन का जाल बिछाया और उसके जगह-जगह कनेक्शन देने के लिए बॉक्स लगाए गए हैं जिन की हालत अक्सर आप लोग देखते रहते हैं कि किसी पर ढक्कन नहीं है कोई टूटा हुआ है कोई उखड़ा हुआ है लेकिन यह बिजली विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा अक्सर करके ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।
आपको बता दें अभी नगर के सैफुल्ला गंज में भी ऐसे ही एक बॉक्स में एक बंदर चिपक गया था जिसमें उसकी जान चली गई थी लेकिन विभाग फिर भी नहीं जागा और ना ही सुधरने का नाम ले रहा है लोग फोन करते हैं तो यह लोग कहते हैं अंडर ग्राउंड का ठेकेदार और है आप उसे फोन करिए मजेदार बात यह है के ठेकेदारों द्वारा विद्युत अंडरग्राउंड केबल बॉक्स लगा दिए गए हैं लेकिन उन पर ताले और उन्हें बंद नहीं किया गया है जिससे छोटे बच्चे एवं आवारा पशुओं की चपेट में आए दिन आते रहते हैं इसी घटना में आज सुबह लगभग 7:30 बजे मोहल्ला गोपालगंज मस्जिद रहमानी के पास लगा बोर्ड जिस पर एक बच्चा आयुष 3 वर्ष चिपक गया जिससे उसके हाथ झुलस गए वह तो गनीमत रही की पास में बैठे ही कुछ लोगों ने रस्सी का सहारा लेकर फंदा डालकर उसको पीछे खींच लिया अगर लोग भी उसे पकड़कर खींचते तो हो सकता था वो लोग बचाने के चक्कर में खुद भी चपेट में आ जाते खबर मिलते ही संविदा विद्युत कर्मी गुड्डू, व नफीस मौके पर पहुंच गए उन्होंने भी बताया कि शिकायत लोग काफी समय से कर रहे हैं लेकिन ठेकेदारों द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है अब देखना है ठेकेदार एवं विद्युत कब सुधरने का नाम लेंगे या विभाग उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद