बरेली। ज़िलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी मीरगंज द्वारा ग्राम परौरा तहसील मीरगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गाटा संख्या 83 रकबा 0.847हेo (लगभग 13.50बीघा) भूमि‚ जो राजस्व अभिलेखों में नवीन परती (ग्राम समाज) के नाम दर्ज है‚ लेकिन इस भूमि पर सत्यप्रकाश गुप्ता पुत्र रामसुरेश गुप्ता निवासी मीरगंज का अवैध कब्जा था। उप ज़िलाधिकारी के नेतृत्व में आज राजस्व विभाग की टीम ने इस भूमि को ट्रैक्टर से जुतवाकर अवैध कब्जे से मुक्त करवा दिया गया। इस भूमि का अनुमानित मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है।
इसी प्रकार उप जिलाधिकारी नवाबगंज ने बताया कि ग्राम अधकटा नजराना के राज्य की सम्पत्ति खसरा नंबर 19 क्षेत्र 15.272 हेक्टेयर, 389 क्षेत्र 1.470 हेक्टेयर कुल क्षेत्र 16.692 हेक्टेयर 7 करोड़ रुपए से अधिक की भूमि को अवैध कब्जे से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अवैध अतिक्रमण करने वालों के नाम इस प्रकार हैं कोमिल प्रसाद पुत्र पोकी राम, छेदालाल पुत्र नेतराम, प्यारे लाल पुत्र नेतराम तथा भोले शंकर पुत्र शिवदयाल सहित कुल 19 अतिक्रमण कर्ता हैं।
रिपोर्टर – आलोक गुप्ता