बदायूं। योगी सरकार के आदेशों की बिजली महकमा उड़ा रहा हैं धज्जियां जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश है रोस्टर के हिसाब से उपभोक्ताओं को बिजली दी जाए। आवास विकास कॉलोनी में रहने वालों का कहना है कि आवास विकास के ए-ब्लाक मकान नंबर A-17 में कार्नर पर लगे जंगसन पैनल 11 हजार केवीए की सप्लाई से जुड़ा हुआ है, जिसमे आये दिन बलास्ट होता रहता है, कई दिन और रात भर बिजली की सप्लाई बंद रहती है, रात में मोहल्ले वाले हैंडिल के बिजली उपकेंद्र में लाइनमैनों के पास जाते है, तो लाइनमैन शराब के नशे में धुत रहते हैं। उपभोक्ताओं की एक नही सुनते, 11 हजार केवीए सप्लाई के पैनल की हालात ज्यादा खराब  है, विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है विद्युत विभाग के अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है। विद्युत विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं की किसी भी प्रकार की कोई बात नही सुनते हैं। और उपभोक्ताओं को लाइन काटने की धमकी दे देते है। पैनल में 440 बोल्ट के जले हुए केबिल को ईंट के टुकड़े से बॉडी से दूर करके दिख रहा है,जो किसी समय निकल गया तो पैनल में करंट आ जायेगा और फिर बड़ी घटना हो सकती हैं। जेई अंकित तिवारी का कहना है कि अगर ऐसी को शिकायत है तो दूर कराता हूं किसी भी उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानी नहीं होंगी इसके लिए मैं दिन रात प्रयास कर रहा हूं।

रिपोर्टर – भगवान दास