रिपोर्टर -भगवान दास
बदायूं।मुजरिया थाने के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग महिला साथ तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक सवार बुजुर्ग महिला को दवा दिलाने गांव से मुजरिया आ रहे थे। चौराहे पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गये। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग ने बदायूं-मेरठ हाईवे पर जाम लगा दिया जिसके चलते यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने के बाद सीओ सहसवान दलबल के साथ मुजरिया पहुंचे और लोगों का हाईवे से हटवाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करायी।हादसा उस समय हुआ जब थाने क्षेत्र के गांव नगला सालार निवासी सुशीला पत्नी किशोरी सिंह 70 वर्ष को लेकर बाइक से प्रमोद पुत्र हरिश्चंद्र 35 व अनार सिंह पुत्र श्रीपाल 46 गांव से मुजरिया आ रहे थे। थाने के समीप जैसे ही बाइक सवार ने चौराहा पार करने को बाइक मोड़ी तभी सहसवान की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों के शरीर के चिथड़े हो गये।
हादसा थाने के समीप हुआ, इसलिये पुलिस कर्मी भागकर मौके पर पहुंचे और सबसे पहले तीनों के शव उठाकर जिला अस्पताल भेजे। इस बीच चालक थाने के सामने ट्रक को छोड़कर भाग निकला। सूचना के बाद गांव से मृतकों के परिजन व रिश्तेदार रोते बिलखते पहुंचे। इस बीच हाइवे पर बड़ी संख्या में लोगों केआने से दोनों ओर यातायात बाधित हो गया। सीओ सहसवान चंद्रपाल सिंह मय फोर्स के पहुंच गए हाइवे पर मौजूद लोगों को हटाकर वाहनों को सुचारू रूप से चलाया।