बदायूं । जिले उझानी के समीप निरीक्षक अधिकारियों की टीम ने बस की जांच की तो सात सवारी बिना टिकट पाई गई।
इस पर परिचालक पर 5 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना डाला है। साथ ही उसकी संविदा समाप्त करने के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

बदायूं से दिल्ली के लिए शनिवार की सुबह रोडवेज डिपो की वजह बस संख्या 1571 रवाना हुई थी। जो शाम करीब नौ बजे दिल्ली से वापस लौट रही थी। परिचालक बिजेंद्र पाल ने सात सवारियों का टिकट नहीं बनाया।

उझानी बाईपास पर चेकिंग कर रहे परिवहन निरीक्षक अवनीश कुमार और रजनीश कुमार ने बस रुकवाई। बस के अंदर सवारियों की संख्या देखी और टिकट मशीन की जांच की तो मामला खुल गया।

पता चला कि बस में 18 सवारियां बैठी हुईं थीं। इनमें से सात का टिकट परिचालक द्वारा नहीं बनाया गया था। निरीक्षक अधिकारियों ने परिचालक पर 5498 रुपये का अर्थ दंड डालने के साथ ही इसकी रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए एआरएम को सौंप दी।

इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मन सिंह का कहना है कि सात सवारियां बिना टिकट पकड़ी गईं थीं। परिचालक की संविदा को समाप्त किया जाएगा।