ग़ैर मान्यता वाले विद्यालयो को कराया बन्द*
बी ई ओ दहगवां हर्षित शर्मा ने अवैध रूप से संचालित ।
रिपोर्टर-सौरभ गुप्ता
सहसवान। तहसील क्षेत्र के ब्लॉक दहगवां मैं शासन के दिशा निर्देश अनुसार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बी ई ओ हर्षित शर्मा ने टीम के साथ जाकर निरीक्षण किया और बिना अनुमति के चल रहे स्कूलों को बंद कराया।
बताते चलें महानिदेशक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन के आदेश है की कोई भी ऐसा विद्यालय है जो ग़ैर मान्यता प्राप्त है उसको शीघ्र बन्द कराते हुए सभी बच्चे नज़दीकी परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराएं,इस पर जिला अधिकारी द्वारा सम्बन्धितब खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया कि आपके विकास क्षेत्र में कोई भी विद्यालय ग़ैर मान्यता प्राप्त हो उसको बन्द कराते हुए यदि प्रबन्धक बन्द करने में आना कानी करने की स्थिति में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए उक्त आदेश के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी दहगवां हर्षित शर्मा, ए आर पी रमेश चंद्र एवं मोहम्मद मोहसिन आदि टीम के साथ ग्राम पंचायत मलिकपुर बिचौला में संचालित विद्यालय उन्नति पब्लिक स्कूल व कुइया बॉल विद्या मंदिर पहुंचे
जिसमे उन्नति स्कूल जो कि एक मैदान में जर्जर भवन में संचालित पाए गए उपस्थित शिक्षको को आदेशित किया कि भविष्य में विद्यालय सन्चालित पाया जाता है तो एफ आई आर कर दी जाएगी, एवम बच्चों के अभिभावकों को निर्देशित किया कि कम्पोजिट विद्यालय मलिकपुर बिचौला में प्रवेश कराये, इसी ग्राम पंचायत में एक और ग़ैर मान्यता प्राप्त विद्यालय कुइया पब्लिक स्कूल में बच्चे बैठे पाए गए परन्तु शिक्षक विद्यालय छोड़कर चले गए मौजूद आसपास के लोगो को निर्देशित किया कि सम्बन्धित शिक्षकों व प्रबन्धक को अवगत करा दें कि भविष्य में ग़ैर मान्यता का लोई विद्यालय सन्चालित पाया जाता है शासनादेश के क्रम में FIR दर्ज कराकर आर्थिक जुर्माना लगा दिया जाएगा।
व संविलयन विद्यालय के हेड को निर्देशित किया कि इन सभी बच्चों का नामांकन अपने विद्यालय में करें ।