बदायूँ में विशुद्ध कविता की शाम के रूप में दर्ज हो गयी। अवसर था आचमन कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का।होटल कंट्री इन में आयोजित इस काव्य समारोह में देश के दिग्गज कवि जुटे।

इस आयोजन के सम्मान सत्र में 51 हज़ार की राशि का प्रथम ‘आचमन सम्मान’ विख्यात वरिष्ठ कवि पूर्व राज्य सभा सदस्य श्री उदय प्रताप सिंह जी को प्रदान किया गया।इस अवसर पर बच्चों में संस्कार और नैतिक मूल्यों के लिए संचालित् संस्कारशाला की संस्थापिका फरीदपुर बरेली से पधारी श्रीमती अंजू शर्मा को भी सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बी.एल.वर्मा जी की उपस्थिति रही।विशिष्ट अतिथि के रूप में बदायूँ सदर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता , विधान परिषद सदस्य श्री वागीश पाठक , वरिष्ठ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता।
आचमन संस्था की ओर से ही 21 अप्रैल को नवोदित कवियों के आयोजित कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ के युवा प्रतिभागियों को भी सम्मानित पर प्रोत्साहित किया गया। आचमन सम्मान से सम्मानित आदरणीय उदय प्रताप सिंह जी ने सभी को प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान के इस सत्र का संचालन डॉ अक्षत अशेष ने किया।
अतिथियों का स्वागत आचमन संस्था के संस्थापक युगल कवयित्री डॉ सोनरूपा विशाल एवं प्रसिद्ध व्यवसायी श्री विशाल रस्तोगी ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भा ज पा शारदेंदु पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारती, श्री श्याम जी शर्मा, राजकिशोर वैश्य, डा प्रमेंद्र माहेश्वरी, राजेंद्र अग्रवाल, स्वतंत्र प्रकाश, हितेंद्र शंखधार, शरद रस्तोगी, शोभित वैश्य,अनूप रस्तोगी,नितिन गुप्ता, अनूप रस्तोगी, हसीब सोज, प्रदीप गोयल, मंजुल शंखधर,कुसुम रस्तोगी, ओमेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, कुलदीप अंगार नीरज माहेश्वरी, दिवम विशाल, शलभ वैश्य समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे