उप जिलाधिकारी के निर्देशन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीम ने तालो पर सील मोहर लगाकर अस्पताल को सील कर दिया गया।
मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद भी फर्जी चिकित्सकों द्वारा राना हॉस्पिटल खोला जा रहा था बीती रात्रि अधिकारियों ने पहुंचकर बंद कराया अस्पताल।
सहसवान कल चिकित्सा प्रभारी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे मौसम अली राना हॉस्पिटल के विरुद्ध मुकदमा 159/2022 धारा 420,338, 15(2)(B) के तहत पंजीकृत किया गया बताते चलें दिनांक 09-04-2022 समय दोपहर 2 बजे के लगभग उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीम ने मौसम अली राना अस्पताल का निरीक्षण किया था जिसमें पंजीकरण की वैधता 1 वर्ष पूर्व समाप्त हो चुकी थी तथा कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था बुलाए जाने पर भी कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं हुए जिससे प्रतीत हुआ कि मौसम अली द्वारा फर्जी तरीके से अस्पताल का संचालन किया जा रहा है मरीजों से पूछने से पता लगा कि मौसम अली द्वारा ही अस्पताल में मरीजों को भर्ती किया जाता है जिनका उपचार भी वह स्वयं करते हैं जिसके संबंध में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर बीती रात्रि उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में अस्पताल टीम ने अस्पताल को बंद करा कर तालो पर कपड़ा आदि लपेट कर सील मोहर लगाकर बंद कर दिया और चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी सील मोहर को तोड़ने की कोशिश की तो विभागीय कार्रवाई कर दंडित कराया जाएगा इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट