सहसवान ।बताते चलें की दिनांक 09 04 2022 को समय करीब 2:00 बजे उप जिलाधिकारी सहसवान व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा मौसम अली राणा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अस्पताल की पंजीकरण की वैधता 1 वर्ष पूर्व भी समाप्त हो चुकी थी तथा कोई भी चिकित्सक कार्य नहीं कर रहा था और बुलाने पर कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं हुआ इससे ऐसा प्रतीत होता है कि फर्जी चिकित्सकों का सहारा लेकर यह अस्पताल चलाया जा रहा है जहां पेशेंट भी एडमिट थे मौसम अली राणा को उपरोक्त विषयक अपना स्पष्टीकरण देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया था परंतु उनके द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया मौसम अली राणा हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के फर्जी तरीके से बिना चिकित्सकों के चलाया जा रहा है तथा स्वयं को डॉक्टर दर्शा कर जनमानस के साथ धोखाधड़ी करने एवं भारतीय चिकित्सा परिषद 1956 का उल्लंघन करने का कार्य किया जा रहा है अतः उपरोक्त के संबंध में आप श्री मौसम अली राणा हॉस्पिटल निकट मंडी समिति चौधरी सहसवान बदायूं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं आईपीसी की धारा 420, 338 भारतीय चिकित्सा परिषद अ
धिनियम 1956 की धारा 15 (2) 15(3 )आदि के अंतर्गत अपर मुख्य चिकित्सा डॉ मनजीत सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट