रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा 9456203049

बदायूँ। जिला कारागार बदायूं में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा,प्रांतीय सचिव जीके पाठक, एवं आगरा जोन के अमित जैन व जिला सचिव कौशल पाराशर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पाकशाला एवं उसमें कार्य कर रहे बंधुओं से हालचाल जाना व्यवस्थाएं परखी। खाने की गुणवत्ता परखी, जो कि संतोषजनक व स्वच्छता के साथ सही पाई गई। उसके बाद कारागार परिसर में स्थापित पुस्तकालय देखा गया। जिसमें समिति के द्वारा आगामी दिनों में ज्ञानवर्धक, मनोवैज्ञानिक, सकारात्मक, परिवर्तन एवं चरित्र निर्माण की पुस्तकें प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया गया। परिसर का निरीक्षण करते वक्त हरियाली और साफ साफ सफाई पूरी टीम संतुष्टि उसके बाद महिला बैरक साफ सफाई रखरखाव महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे छोटे बच्चों के बारे में व्यवस्थाएं की समस्याएं और निराकरण के लिए कहा गया। और जिन महिलाओं की मुलाकात लंबे समय से नहीं आई है, उनकी समस्या को देखते हुए समिति की तरफ से उनको सहयोग मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया गया। और जल्द ही उनको सहयोग पहुंचाया जाएगा। तत्पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिन अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए समिति की प्रदेश कार्यकारिणी ने सूची जारी की थी, उनको जेल परिसर में ही सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। जिसमें कारागार अधीक्षक डॉ विनय कुमार, जेलर आदित्य कुमार, डिप्टी जेलर केपी चंदीला एवं हेड बॉर्डर जहान सिंह को प्रशस्ति पत्र वह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आज के कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा, प्रांतीय सचिव जीके पाठक,आगरा जोन अमित जैन, जिला कमेटी के जिला सचिव कौशल पाराशरी इत्यादि मौजूद रहे। समिति के निरीक्षण में जेल की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेल के अधिकारी कर्मचारियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।