रिपोर्टर -निर्दोष शर्मा 9456203049

बदायूँ।आज दिनांक 21.4.22 को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की आवश्यक बैठक बदायूं क्लब में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने व संचालन युवा जिलाध्यक्ष लवकेश गुप्ता ने किया बैठक में व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई गई

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने जीएसटी के विसंगति के चलते व्यापारियों को हो रही परेशानी के निदान के लिए सरलीकरण की केंद्र सरकार से मांग की साथ ही बदायूं से दिल्ली व लखनऊ के लिए ट्रेन चलाने की मांग की

जिला युवा अध्यक्ष लवकेश गुप्ता ने शहर में लगने वाले जाम को लेकर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में कई जगह खाली पड़ी हुई है फिर भी पालिका प्रशासन द्वारा कोई भी पार्किंग प्वाइंट नही बनाया गया है जिससे शहर में आए दिन जाम लगा रहता है उन्होंने कहा कि जल्द ही एक ज्ञापन पालिका प्रशासन को दिया जाएगा

जिला महामंत्री संजीव आहूजा ने कहा कि ऑनलाइन मार्केट से खुदरा व्यापारी पर लगातार बुरा असर पड़ता जा रहा है जिससे वो लगातार कर्जदार हो रहा है केंद्र सरकार एक तरफ शॉपिंग मॉल को बढ़ावा दे रही है वही दूसरी तरफ खुदरा व्यापारी लागत न होने की वजह से तबाही के कगार पर है केंद्र सरकार तत्काल रूप से ऑनलाइन मार्केट के लिए दिशा निर्देश जारी करे

नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भल्लू ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के चलते शॉपिंग मॉल को ज्यादा मार्जिन में वस्तुएं उपलब्ध करा रही है वही रिटेलर के लिए कम मार्जिन में वस्तुएं उपलब्ध करा रही है जिससे मार्केट में प्रतिस्पर्धा बड़ने से रिटेलर बर्बादी के कगार पर है

जिला महामंत्री पी.के.सक्सेना ने बताया कि जल्द ही व्यापार मंडल के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार को व्यापारियों को होने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा

नगर युवा अध्यक्ष ऋषभ नारंग ने बताया कि लगातार व्यापारियों के साथ हो रही लूट और छिनेती से भय का माहौल बनता जा रहा है जिसके लिए पुलिस प्रशासन को उनकी सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाने पर जोर दिया
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अमित वैश्य,नगर महामंत्री अवधेश रघुवंशी,जिला उपाध्यक्ष दीपक सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता,नगर मंत्री संजय गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष सोनू वर्मा, नगर मंत्री विनय गुप्ता, पवन वैश्य, सन्नी साहनी, कुलदीप वैश्य, आशीष शर्मा, अजय शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे