सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में कल दिनांक 20/04/2022 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा ग्राम ज्वालापुर पर चैकिंग के दौरान 23 किलो 800 ग्राम डोडा बिटारा बिरेजा गाड़ी में 02 नफर अभि0गण 1. हर्ष गर्ग पुत्र श्री संजय गर्ग निवासी B-1/197 यमुना बिहार थाना भजनपुरा दिल्ली 110053 2. अभियुक्त अंकित पुत्र सन्तोष कश्यप निवासी म0न0 40 गली नं0 9B ब्लाक थाना भजनपुरा दिल्ली 110053 को गिरफ्तार किया गया, जो डोडा दिल्ली ले जाकर बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों के आसपास सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते है। बरामद डोडा की दिल्ली में कीमत लगभग 4.5 से 5 लाख रुपये है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 155/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम – हर्ष गर्ग उपरोक्त व मु0अ0सं0 156/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम – अंकित पुत्र सन्तोष उपरोक्त के पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त हर्ष गर्ग पुत्र श्री संजय गर्ग निवासी B-1/197 यमुना बिहार थाना भजनपुरा दिल्ली 110053 व अभियुक्त अंकित पुत्र सन्तोष कश्यप निवासी म0न0 40 गली नं0 9B ब्लाक थाना भजनपुरा दिल्ली 110053 ने बताया की हम दोनों लोग यहाँ से डोडा खरीदकर दिल्ली में ले जाकर स्कूल के आसपास, रेलवे स्टेशनों एवं बस स्टैण्ड पर सप्लाई करते है । जिससे हमे अधिक लाभ प्राप्त होता है यह कार्य हम इससे पहले भी कई बार यहाँ से माल ले जाकर दिल्ली के अलग –अलग स्थानों पर सप्लाई करते है आज भी हम लोग अपनी बिटारा बिरेजा गाड़ी नं0 डी0एल0 2C ए0वाई0 8891 से डोडा लेकर दिल्ली जा रहे थे । रास्ते में पुलिस चैकिंग होने के कारण हम लोगों को पकड़ा गया है । पकड़े गये माल की कीमत दिल्ली में करीब 4.5 से 5 लाख रुपये है ।

बरामदगी का विवरण
1) दो बोरियों प्लास्टिक की जिसमें एक बोरी में 12 कि0ग्रा0 व दूसरे बोरी में 11.800 कि0ग्राम कुल बजन 23.800 कि0ग्रा0 डोडा व बिटारा बिरेजा गाडीं नं0 डी0एल0 2C ए0वाई0 8891 बरामद हुई ।

गिरफ्तार करने वाली थाना पुलिस टीम
श्रीमान क्षेत्राधिकारी सहसवान
व0उ0नि0 श्री जगवीर सिंह
उ0नि0 श्री महेश कुमार
का0 1169 सुनील कुमार
का0 1611 सन्नी धामा
का0 2034 आदेश कुमार ।।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट