रिपोर्टर -सौरभ गुप्ता

सहसवान। तहसील क्षेत्र के नाधा क्षेत्र में बिना डिग्री मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी सेंटर जमकर चल रहे हैं जहां अब तक स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने कोई भी जानकारी जुटाना उचित नहीं समझा है वहीं ऐसा लगता है ऐसे फर्जी तरीके से चल रहे हॉस्पिटलो पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मेहरबान हो एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कड़े निर्देश दे रहे हैं कि कोई भी झोलाछाप डॉक्टर या बिना डिग्री मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल चलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर दुकान के लिए सीज कर दिया जाए लेकिन नाधा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर मर्ज का इलाज संभव है जी हां डिलीवरी से लेकर व ऑपरेशन से लेकर बिना डिग्री के हर मर्ज का इन डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है पूर्व में नाधा क्षेत्र में फर्जी तरीके से चल रहे एक हॉस्पिटल के लिए सीज भी कर दिया गया है उसके बावजूद भी हालात सुधारने का नाम नहीं ले रहे आखिर ऐसे लोगों को किसका अभय दान प्राप्त है जो ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई ना हो सकी यह लोग डिलीवरी केस के लिए बहुत आसानी से भर्ती कर लेते हैं जब मरीज की हालात बिगड़ते देखते हैं तो तत्काल उसको बरेली बदायूं अलीगढ़ ले जाने की सलाह भी दे देते हैं जब तक काफी देर हो चुकी होती है और मरीज की जान जोखिम डाल चुकी होती है इन फर्जी डॉक्टरों द्वारा लोगों की जिंदगी के साथ जमकर खेला जा रहा है!