हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दें सहसवान के सम्मानित नागरिक ।

सहसवान। ईद का त्यौहार निकट आते ही कोतवाली सहसवान प्रांगण में नगर एवं देहात क्षेत्रों के हिंदू मुस्लिम भाइयों को अधिकारियों ने बताया कि ईद का त्यौहार एक दूसरे से गले मिलकर भाईचारे को बढ़ाने का संकेत देते हैं जिसमें सहसवान की जनता हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब के लिए जानी जाती रही है इसलिए सहसवान की जनता तो त्योहारों को बहुत ही शालीनता के साथ बनाती चली आ रही है।

मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला, अबडर शर्मा, सौरभ गुप्ता, सुभाष गौड़, सलमान हैदर नकवी, पुत्तन आजाद, कांस्टेबल नदीम अहमद, उमेश कुमार सहित नगर एवं देहात क्षेत्रौ के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर – सयैद तुफैल अहमद