कुंवर गांव। वर्तमान सरकार में शासन के आदेशों की धज्जियां उडा रहे अध्यापक नहीं पहुंच रहे समय से विद्यालय।
मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हरहरपुर का है जहां प्राथमिक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापिका, दो शिक्षामित्र , एक साहयक अध्यापक सहित चार लोगों का स्टाफ है जहां सोमवार को सुबह 08:09 मिनट पर भी विद्यालय स्टाफ समय से नहीं पहुंचा जहां बच्चे गेट पर खड़े होकर अध्यापकों का इंतजार करते रहे ।
जबकि नौ अप्रैल को विद्यालय खुलने का समय सुबह 7:30 कर दिया है और पठन पाठन का समय दोपहर 12:30 तक है जिसके बाद भी अध्यापकों को शिक्षण कार्य निपटाने के लिए दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है जिसके बाद भी अध्यापक लापरवाही दिखा रहें हैं आदेशों का पालन नहीं कर रहे जबकि एक तरफ योगी सरकार लगातार शिक्षा पर जोर दे रही है जिससे शिक्षा व्यवस्था ठीक हो सके लेकिन लापरवाह अध्यापक कुछ भी मानने को तैयार नहीं है ।
इस संबंध में ग्राम प्रधान रामेश्वर का कहना है कि विद्यालय हमेशा लेट खुलता है अध्यापक कभी समय विद्यालय नहीं आते हैं एक महिला शिक्षामित्र हमेशा लेट आती हैं।
रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर