हवन पूजन कर 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया।

हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्तों ने उतारी आरती।

बदायूं। मढ़ई चौक स्थित लिंगेश्वर महादेव मंदिर पर चैत पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्री राम के परम भक्त संकट मोचन हनुमान बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर हवन पूजन कर बाबा की आरती उतारी गई।

मंदिर के पुजारी धनीराम मिश्रा ने प्रातः काल संकट मोचन हनुमान जी को सिंदूर एवं चमेली के तेल से लेपन कर चांदी के वर्क से सजा कर नवीन वस्त्र एवं गुलाब के फूलों की माला पहनाकर विशेष श्रृंगार किया।


इस मौके पर आयोजित हवन यज्ञ मैं मुख्य यजमान सुनील रस्तोगी एवं कपिल रस्तोगी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। यज्ञ के पुरोहित पुजारी धनीराम मिश्रा रहे। तत्पश्चात संकट मोचन हनुमान जी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। अंत में हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात आरती उतार कर हनुमान जी की आराधना की, छप्पन भोग का प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया गया।


इस मौके पर तुषार रस्तोगी, प्रियांशु मिश्रा, लाला राम प्रजापति, उज्जवल रस्तोगी, रॉबिन रस्तोगी, राजकुमार मौर्य, अक्षय रस्तोगी, कशिश, यस रस्तोगी, निखिल रस्तोगी एवं राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – भगवान दास