बिसौली व बलिया काण्ड को लेकर प्रशासन के खिलाफ पत्रकारो मे भारी रोष।
बदायूं। मीडिया को लोकत्रंत का चौथा स्तम्भ का कानूनी दर्जा प्राप्त है ,गरीवो की आवाज , समाज की समस्याओ की आवाज , भ्रष्टाचारियो के खिलाफ आवाज , उठाने के लिए जाना जाता है , लेकिन जव पत्रकारो के उत्पीडन , अभ्रदता ,फर्जी मुकदमो मे फसाया जाता है तो कौन आवाज उठाये , जव अपने सम्मान की आवाज उठाये तो कौन साथ देता है शासन प्रशासऩ जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी ,जन मानस यह आप लोगो को दिख रहा है , मामला विसौली तहसील प्रभारी अमृत विचार तह उपाध्यक्ष आईरा हिमांशू उपाध्याय का है जो अवैध कब्जे की पैमाईश कर रहे नायव तहसीलदार विसौली अरुण कुमार से पत्रकार हिमांशू. सवाल करते है वीडियो बनाते है फोटो खीचते है , तो नायव साहब मोवाइल जब्त का आदेश देते है जानने के वाद कार्ड मंगाते है अभ्रदता करते है ,जलील करते है , पत्रकार हिमांशू से अभ्रदता के विरोध मे आईरा ने पिछले सोमवार को तहसील बिसौली परिसर मे धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया , तथा सभी तहसील दातागंज विल्सी सहसबान वदायूं विसौली मे नायव साहव के खिलाफ कार्यबाही के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया , लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी , जिससे पत्रकारो तथा पत्रकार संगठनो मे भारी रोष है तथा ही बलिया मे पत्रकारो की इक तरफा कार्यबाही से प्रदेश भर मे आंदोलन हो रहे है , आईरा यूनिट वदायूं सोमवार को बदायूं मे हिमांशू प्रकरण तथा वलिया प्रकरण को लेकर मालवीय आवास ग्रह पर विशाल धरना प्रदर्शन तथा जूलूस निकाल कर विरोध करने का एलान करेगी ,जिसमे भारी संख्या मे जिले भर के पत्रकार तथा पत्रकार संगठन सम्मलित होगे ,तथा अन्य सामाजिक संगठन पत्रकारो के समर्थन मे आ सकते है , पत्रकारो को अपने सम्मान के लिए धरना प्रदर्शन करना पडे तो देश के लिए वडी शर्म की वात है ,जहा भाजपा सरकार कहती ह़ै कि पत्रकारो से अभ्रदता करने वाले तथा धमकाने वाले 24 घंटे मे जेल जायेगे , लेकिन यहां तो 8 दिन बीत गये पत्रकार से अभ्रदता करने वाले नायव साहव का कुछ भी नही हुआ , अफसोस भी नही , लेकिन आईरा पत्रकारो के सम्मान के लिए आंदोलन करेगी , चाहे परिणाम कुछ भी हो।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद