मूसाझाग। विकास खण्ड जगत की ग्राम पंचायत बसइया खेड़ा में लगने बाला पंच भैया महाराज का मेला महंत श्री भोलागिरी महाराज के अनुसार मेला ढाई सौ साल पुराना है यह मेला पांच भाई एक बहन दिल्ली से कमाई करके दातागंज की ओर जा रहे थे जहाँ रास्ते मे बदमाशो ने लूट के बाद हत्या कर दी थी तभी से पांचों भाइयों और एक बहन के परिवार बालों ने पंच भैया नाम से यहा एक मंदिर बनवाकर मंदिर में पांच भाइयों और एक बहन की मूर्ति स्थापित कर मेला लगवाया था ऐसा मानना है क्षेत्र के लोगों का तभी से यह मेला लगता चला आ रहा है मेले में दूर दराज से दुकान दार और श्रदालु आते हैं और यह मेला, मेला ककोड़ा की तर्ज पर बदायूँ जिले के कुर्मी समाज का माना जाता है हांलाकि मेले में हर समाज के श्रदालु आते हैं परंतु कुर्मी समाज सबसे अधिक मात्रा में आते हैं महंत ने बताया की यह मेला ढाई सौ साल पुराना है यहां पर श्रदालुओं द्वारा मांगीं गई मन्नते पूरी होती हैं और यहाँ पर बच्चों के मुंडन भी श्रदालु कराते हैं। और पिछले सालों से मेला एक दिन का लगता था अबकी बार महंत ने मेले की परमिशन तीन दिन की स्वीकृत कराई है मेले में दुकानदार और खेल तमाशे बाले पहुँचने लगे हैं जहां मेले में अच्छी खासी भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं मेले का संचालन महंत श्री भोलागिरी महाराज क्षेत्र के लोगों के सहयोग से करते हैं।
वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहता है।
मेले की जानकारी देते महंत व स्थापित मंदिर में पांच भाइयों और बहन की स्थापित मूर्ति।