बदायूं। उसावां थाना नगर के सब्जी मंडी में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटके मिलने से सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या की जाने की बात कह रही है। घटना उसावां थाना व कस्बा की है। वार्ड नंबर एक निवासी धर्मेंद्र 24 वर्षीय पुत्र ओमकार एक सप्ताह पहले रुद्रपुर किसी काम से गया था। रविवार को वहां से घर लौटा। परिजनों के मुताबिक देर रात तक वह घर पर दिखाई दिया लेकिन सोमवार सुबह उसका शव सब्जी मंडी में लटका मिला। युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। मृतक कस्बे में ही सब्जी आदि की रेडी लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था।
रिपोर्टर – भगवान दास