नगर में मौसम अली राणा हॉस्पिटल पर छापा, बिना लाइसेंस अवैध तरीके से किया जा रहा है संचालित।
जरीफ नगर कोतवाली क्षेत्र के नाधा में भी फर्जी तरीके से चल रहे कुछ हॉस्पिटल जहां आए दिन मरीजों की जिंदगी के साथ किया जाता है खिलवाड़।
सहसवान। अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटलों की खबरें आए दिन प्रसारित होती रहती हैं लेकिन नगर में चल रहे एक हॉस्पिटल का नाम मौसम अली राणा हॉस्पिटल है।
जब उनसे डिग्री दिखाने को कहा तो वह अपनी डिग्री उपलब्ध नहीं करा पाए जब हॉस्पिटल संचालित करने के संबंध में लाइसेंस दिखाने को कहा तो उन्होंने जो लाइसेंस दिखाया वह लाइसेंस 30 अप्रैल 2021 तक ही वैध पाया गया यानी कि लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद भी अवैध तरीके से मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जब इनसे अग्निशमन की एनओसी व नगरपालिका की एनओसी बायोमेडिकल की एनओसी दिखाने को कहा तो यह कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं करा पाए जिन डॉक्टर की डिग्री पर यह मौसम अली राणा अपना हॉस्पिटल चला रहे हैं वह डॉक्टर भी मौके पर मौजूद नहीं थे वही ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत कुमार ने नायब तहसीलदार सहसवान के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल के अंदर मेडिकल स्टोर को चेक करके सील कर दिया सहसवान सीएचबीसी प्रभारी डॉ इमरान हसन सिद्दीकी ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौसम अली राणा हॉस्पिटल को 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
“इसी क्रम में जरीफ नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नाधा क्षेत्र में भी अवैध तरीके से कुछ हॉस्पिटल संचालित हैं जिनके ऊपर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई जिससे इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अगर ग्रामीणों की कहे तो इन हॉस्पिटलों में आए दिन गलत इलाज को लेकर लड़ाई झगड़े देखने को मिलते हैं ऐसा लगता है कि इस तरह के अवैध हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहे हो जिससे इनके ऊपर कोई कार्यवाही ना होना सवालिया निशान खड़े करता है जहां इन डॉक्टर द्वारा हर मर्ज का इलाज बिना डिग्री के किया जाता है।”
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद