बदायूं। आज बदायूं जिले में बेजुवनों की सेवा के लिए एक ही नाम सबके सामने आता है पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा अपना सब कुछ छोड़ के बेजुबानों की सेवा में लगे हुए हैं। वे एक निजी स्कूल में भी पढ़ाते थे, बेजुबानों की सेवा में रुकावट लगने पर उन्होंने स्कूल भी छोड़ दिया। हर साल जैसे जैसे गर्मी आती है पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा बेजुवानों को पानी के लिए शहर में नांद रखवाते नजर आते हैं, वे शहर में लोगों से मिलके इस काम में सहयोग के लिए बात करते हैं। उसी क्रम में इस बार भी उन्होंने शहर में नांद रखवाना शुरू कर दिया है। शहर के कुछ लोग उनके इस काम में सहयोग कर रहे हैं। उनकी संस्था मदद – एक कारवां और पीपल फॉर एनीमल्स की तरफ से उन्होंने नगर वासियों से अपील भी की है की इस बार गर्मी कुछ ज्यादा बढ़ रही है और सड़क पर घूमने वाले बेजुवानों के लिए शहर में पानी की कोई व्यवस्था नहीं, कृपया लोग उनकी इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें जिससे बेजुबान सड़क पर पानी की कमी से ना मरे। ये हम सब का एक दायित्व है की इंसानों के साथ साथ बेजुवानों के बारे में भी सोचे।