राशन माफिया भी हो जाएं सावधान किसी भी हाल में घटतौली एवं अवैध उगाही नहीं होगी बर्दाश्त

सहसवान। विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने प्रमोद संस्कृत पाठशाला में जनता की जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए लिखा और फोन द्वारा अवगत कराया की कार्यकर्ता एवं जनता की समस्या का हल होना चाहिए।

इसी बीच डीके भारद्वाज ने प्रेस वार्ता करते हुए अवगत कराया कि सहसवान क्षेत्र में राशन डीलरों एवं पूर्ति कार्यालय की भूमिका बहुत ही दयनीय है जिससे पात्र राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन नहीं मिल पाता जिससे ज्यादातर शिकायतें राशन से संबंधित मिल रही है। और अवैध कब्जों की शिकायतों का भी अंबार लगा हुआ है लोगों ने जबरदस्ती दबंगई के बल पर अवैध कब्जे कर रखे है यह एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है।

इन पर बुलडोजर जरूर चलवा या जाएगा चाहे इसके लिए मुझे स्वयं एसएसपी बदायूं से मिलकर इस कार्य को कराया जाएगा अन्यथा इस स्थिति में मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा जाएगा इस मौके पर समस्त भाजपा कार्यकर्ता व हजारों की तादाद में जनता मौजूद रहीं।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता